पुलिस अपराध
उत्तराखंड: नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
रूड़की: रुड़की में एक महिला के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर गांव में किराए पर रह रही एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले उसके पति काम से बाहर गए हुए थे। इस दौरान उसे मकान मालकिन आरिफा ने शरबत में नशीला पदार्थ पिला दिया और वह बेहोश हो गई।
आरोप है कि इस दौरान आरिफा के भाई फिरोज ने घर में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील वीडियो बना ली। बाद में वीडियो दिखाकर दुराचार का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर आरोपी के मां-बाप ने विवाहिता और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।