आज हरिद्वार दौरे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राज्यपाल और कार्यवाहक सीएम ने किया स्वागत

देहरादून: देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह देव संस्कृति विश्वविद्यालय के लिए निकल चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल और पुष्कर धामी ने किया। उपराष्ट्रपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय में नवस्थापित दक्षिण एशियाई शांति एवं सुलह संस्थान का उद्घाटन और एशिया के प्रथम बाल्टिक सेंटर का निरीक्षण करेंगे।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने बताया कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू विश्वविद्यालय आ रहे हैं और विवि की ओर से चलाए जा रहे अनेक कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे। बताया गया कि इस संस्थान के निर्माण का उद्देश्य दक्षिण एशियाई देशों के बीच आपसी सद्भाव, समन्वय में और बेहतर संबंध स्थापित बनाए रखना है। उपराष्ट्रपति विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग से हरिद्वार से लिए रवाना हो गए।