उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बादलों की तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने से लेकर मौसम शुष्क रहने की संभावना है ।जबकि 21 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है साथ ही 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं तूफान भी चल सकता है। वही 22 और 23 मई को बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।