उत्तराखंड की स्कूलों में योग और संस्कृत शिक्षकों की होगी तैनाती, सीएम ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने आज सचिवालय में शिक्षक संघ के साथ आयोजित बैठक में शिक्षकों की मांगों पर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये. उन्होंने राजकीय शिक्षक संघ की समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल देते हुए शिक्षक संगठनों का भी सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये. धामी ने स्कूलों में संस्कृत एवं योग के अध्यापकों की संविदा पर नियुक्ति सम्बन्धी प्रस्ताव भी तैयार किये जाए. उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा एवं योग को बढ़ावा देकर प्रदेश को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राजधानी बनाये जाने में भी मदद मिल सकेगी.
मुख्यमंत्री ने स्थानान्तरण, प्रधानाचार्यों की नियुक्ति, यात्रा अवकाश की बहाली, शिक्षकों को सत्रांत का लाभ दिये जाने, वेतन विसंगति का शासनादेश शीघ्र जारी करने, आयोग से चयनित प्रवक्ताओं की वरिष्ठता का निर्धारण करने के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ करने की संघ की मांग पर भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं. कोर्ट में जो प्रकरण लम्बित चल रहे हैं उनकी पैरवी के लिये विभाग में लीगल सेल को प्रभावी बनाये जाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत भाषा एवं योगा को बढ़ावा देकर प्रदेश को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राजधानी बनाये जाने में भी मदद मिल सकेगी.