शक्तिमान प्रकरण में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को कोर्ट ने किया दोषमुक्त
उत्तराखंड की राजनीति से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. वर्ष 2016 में हरीश रावत सरकार के दौरान बेहद चर्चित रहे शक्तिमान मामले में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को देहरादून कोर्ट ने दोष मुक्त कर दिया है. वर्ष 2016 में तत्कालीन मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं अन्य चार के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में यह मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में विधायक गणेश जोशी की गिरफ्तारी भी की गई थी.
यह था मामला
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा का कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधानसभा घेराव कार्यक्रम था. इस दौरान भारी भीड़ विधानसभा की ओर कूच कर रही थी, इसी दौरान दो बैरियर पार करने के बाद गणेश जोशी समेत कुछ भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा की ओर जाने लगे. रिस्पना के पास भीड़ को काबू करने के लिए दून पुलिस का घुड़सवार दस्ता वहां गश्त कर रहा था. इस दौरान दून पुलिस का अश्व बल शक्तिमान घायल हो गया. गणेश जोशी पर आरोप था कि उन्होंने पुलिस के आश्वबल के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए जबरन लाठी से घायल किया. इस मामले में सत्ता और विपक्ष में जमकर राजनीति हुई थी.