योगी आदित्यनाथ इस दिन आएंगे उत्तराखंड, वजह खास…
चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को टनकपुर के दौरे पर आएंगे। योगी यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के विस्यज्यूला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि योगी जी 28 मई को टनकपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उनकी सरकार प्रदेश को नंबर वन राज्य बनाने के लिए जीजान से जुट गई है।
उन्होंने चंपावत की जनता को भरोसा दिलाया कि वह चंपावत को नंबर वन विधानसभा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने दर्जनों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। उन्होंने चंपावत की जनता से भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। मेरी ईजा (मां जी) भी हमेशा चंपावत की प्रशंसा करती रही।