पर्यटन- तीर्थाटन

राज्य सरकार द्वारा DRDO को जारी किए गए 40 करोड़, जल्द तैयार होंगे दो कोविड हॉस्पिटल

प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में सीएम तीरथ सिंह रावत प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने हेतु लगातार प्रयासरत हैं. सीएम तीरथ के निर्देश पर DRDO को दो अवस्थाई अस्पतालों हेतु 40 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के प्रयासों से आईडीपीएल ऋषिकेश में एवं सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 500- 500 बैड के 2 अस्थाई अस्पताल का काम शुरू किया जा चुका है. अगले कुछ दिनों में ये अस्पताल तैयार हो जाएंगे. इसके अलावा हरिद्वार में 140 क्षमता के कोविड अस्पताल का शुरुआत भी हो चुकी है. इस अस्पताल में 140 ऑक्सीजन बेड, 10 इमरजेंसी बेड, 4 वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीरथ ने बङी पहल करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उत्तराखण्ड में कोविड अस्पताल की आवश्यकता से अवगत कराया था जिस पर रक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया था.

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में अगले कुछ दिनों में 19 मैट्रिक टन क्षमता का ऑक्सीजन टैंक स्थापित किया जा रहा है. हिमालयन इंस्टीट्यूट जॉली ग्रांट में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने हेतु भारत सरकार से आग्रह किया गया है. जिसका सकारात्मक जवाब मिला है. उम्मीद है कि जल्द ये स्थापित हो जाएँगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चमोली के घाट विकासखण्ड में बादल फटने से भारी तबाही देखें वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button