चुनावी के बीच टिहरी में बरामद हुई 115 पेटी अवैध शराब
ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल अंतर्गत फकोट में एक प्लाट में खड़े ट्रक से अंग्रेजी शराब की करीब 115 पेटी बरामद की गई। मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में इस शराब को बाटने के लिए लाया गया था।
एसओजी प्रभारी को शनिवार को सूचना मिली की फकोट क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब आई है। इसका उपयोग विधानसभा चुनाव में हो सकता है। इस पर एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने नरेंद्रनगर पुलिस की मदद से शराब की तलाश शुरू कर दी। देर रात को फकोट स्थित एक प्लाट में एक ट्रक खड़ा मिला। जिसकी तलाशी में शराब लदी मिली। ट्रक के अंदर एक व्यक्ति मिला। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थाना नरेंद्रनगर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि ट्रक में कुल 115 पेटियां शराब लदी थी। हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से गठित टीम भी मामले पर नजर रखे हैं।