उत्तराखंड में टला बड़ा हादसा, अनियंत्रित हो विपरीत दिशा में दौड़ी जनशताब्दी ट्रेन
दिल्ली से टनकपुर जा रही जनशताब्दी ट्रेन टनकपुर पहुचने से पहले ही अनियंत्रित हो यात्रियों सहित विपरीत दिशा की तरफ वापस दौड़ पड़ी, घटना का वीडियो हुआ वायरल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के कोचेज के बीच का प्रेशर पाइप लीक होने से गाड़ी के ब्रेक्स ने काम करना बंद कर दिया था जिस वजह से गाड़ी बनबसा की तरफ ढलान होने के वजह वापस विपरीत दिशा में दौड़ने लगी इस बीच अनियंत्रित रेल गाड़ी की चपेट में आने से एक गौवंशीय पशु की मौत हो गई परन्तु अनियंत्रित रेल पटरियों पर तेज गति से लगतार विपरीत दिशा में दौड़ती रही जिसे आखिरकार खटीमा पहुचने से पहले गोसिकुवां क्षेत्र के पास नियंत्रित कर लिया गया, ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित है एवं बसों से अपने गंतव्य स्थल को रवाना कर दिए गए है, ज्ञात हो इससे पूर्व 2018-19 के दौरान जब इस ट्रैक को बड़ी लाइन में बदलने का कार्य हो रहा था तब भी लाइन टेस्टिंग के कार्य मे लगा एक रेल इंजन अनियंत्रित तो टनकपुर से बिपरीत दिशा में दौड़ता हुआ खटीमा तक पहुच गया था, जहा इस तरह की घटनाएं रेल सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े कर रही है वही दूसरी तरफ रेलवे के उच्चाधिकारी अभी जांच की बात कह मीडिया के सामने आने से बच रहे है।