देहरादून: कुख्यात बदमाश नरेंद्र वाल्मीकि का भाई सचिन वलिमिकी गिरफ्तार, हत्या के लिए ली थी 10 लाख की सुपारी
देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ और क्लेमेंटाउन पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि संयुक्त टीम ने पौड़ी जेल में बंद कुख्यात बदमाश नरेंद्र वाल्मीकि के भाई सचिन वाल्मीकि को देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र से ही धर दबोचा है। साथ ही पुलिस ने कुख्यात बदमाश के भाई सचिन वाल्मीकि के पास हथियार, फोन और सिम भी बरामद किया है जिससे नरेंद्र वाल्मीकि से सचिन वाल्मीकि ने बात की थी।
आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी का भाई नरेंद्र वाल्मीकि पौड़ी जेल में बंद है जो की पौड़ी जेल से ही बाहर गैंग को ऑपरेट कर रहा था। कुख्यात बदमाश नरेंद्र वाल्मीकि ने जेल के अंदर बैठे बैठे बाहर दो लोगों की हत्या की सुपारी दी थी। जिसके लिए 10 लाख रुपये में डील हुई थी लेकिन पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों के मंसूबों में पानी फेर दिया औऱ उत्तराखंड के अलग अलग जगहों से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बता दें कि दो लोगों की हत्या की सुपारी कुख्यात बदमाश ने ली थी और इस घटना को अंजाम कोर्ट में पेशी के दौरान दिया जाना था लेकिन पुलिस ने हरिद्वार समेत अलग अलग जगहों से बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था जिसके बाद इस योजना का खुलासा हुआ।