उत्तराखंड के सबसे युवा सीएम बने धामी, पढ़ें अब तक का सियासी सफ़र
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बन गए हैं. 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ़ के कनालीछीना में। हुआ. धामी की राजनैतिक सक्रियता खटीमा,उधम सिंह नगर में रही. धामी पढ़े लिखे एलएलबी डिग्री धारक हैं.सामाजिक जीवन की बात करें तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षित स्वयंसेवक , संघ आयु – 33 वर्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (10 वर्ष), कार्य क्षेत्र – उत्तर प्रदेश(लखनऊ विश्वविद्यालय) से प्रांतीय स्तर(अवध प्रांत) तक दायित्ववान कार्यकर्ता) के रूप में काम किया. वहीं राजनीतिक जीवन की बात करें तो धामी भारतीय जनता युवा मोर्चा के लगातार दो बार 2002 से 2008 तक प्रदेश अध्यक्ष रहे. इससे पूर्व विशेष कार्याधिकारी 2001 से 2002 तक मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे. वहीं भाजपा सरकार में 2010 से 2012 तक शहरी अनुश्रवण समिति, के उपाध्यक्ष के रूप में राज्यमंत्री रहे. साल 2012 में धामी पहली बार खटीमा से साल 2012 में विधायक बने 2017 में दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए. इसके साथ ही 2016 में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की भी ज़िम्मेदारी दी गई.