कई भाजपा नेताओं की बढ़ी नाराजगी, शपथ ग्रहण से कर सकते हैं किनारा
उत्तराखंड की राजनीति में अगले कुछ दिनों में अलग रंग देखने को मिलेंगे. खटीमा से दूसरी बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद भाजपा सरकार में एक के एक वरिष्ठ नेता बेहद नाराज नजर आ रहे हैं. इनमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विशन सिंह चूफाल, हरक सिंह रावत समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि मीडिया के सामने यह सभी वरिष्ठ नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं. इधर सतपाल महाराज ने Facebook पर धामी को बधाई दी है.
लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से कई नेता शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं होंगे हैं वहीं दूसरी ओर विधानमंडल दल से मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल शहीद स्थल पहुंचे जिसके बाद आज सुबह वह पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र के घर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार धामी कुछ और वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात के लिए जा सकते हैं. वही अब मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है. इधर फिलहाल भाजपा हाई कमान भी कोई ऐसा कदम नहीं उठाएगी जिससे कुछ और विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं की और नाराजगी बढ़ सके.