पुलिस अपराध
देहरादून के इस हुक्का बार में पड़ा पुलिस का छापा, हुक्का गुड़गुड़ाते मिले युवक
देहरादून: देहरादून में इन दिनों पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है । देहरादून की राजपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक हुक्का बार में दबिश दी तो वहां बड़ी संख्या में युवक हुक्का पीते मिले।
राजपुर एसओ मोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजपुर स्थित एक लाउंज में बड़ी संख्या में युवक हुक्का पीने के लिए हुए आए हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम दबिश के लिए पहुंची तो ये सूचना सही निकली। एसओ ने बताया कि हुक्का बार में कुछ युवक हुक्का पीते हुए मिले।
फिलहाल पुलिस ने बार संचालक और हुक्का बार में पकड़े गए युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही हुक्का बार को सीज करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है।