कुमायूँ मंडलपुलिस अपराध
उत्तराखंड: यहां खून से लथपथ मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
नैनीताल: नैनीताल में मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक के सीने में गोली लगी है। शव के समीप से पुलिस ने तमंचा और एक खोखा बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह गोपाला सदन में विजिलेंस विभाग देहरादून में सेवारत अनिल पांडे के घर के बाहर से शव देख लोगों के होश उड़ गए। लोगो ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। अनिल के पत्नी और बच्चे यहां रहते हैं। सूचना मिलने पर कोतवाल प्रीतम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक राजस्थान का रहने वाला है और उसका नाम सौरभ पांडे है। यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।