उत्तराखंड: फूड वैन चालक की गला रेतकर हत्या, जंगल में मिला शव
मसूरी: मसूरी में फूड वैन चलाने वाले व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। चालक का शव बीते दिन जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के पास जंगल में मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक जौनसार के जखनोग लखवाड़ गांव निवासी सुनील जॉर्ज एवरेस्ट में फूड वैन चलाता था। रात में वह जंगल के बीच बनी एक झोपड़ी में सोता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात से वह लापता था।
किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि जार्ज एवरेस्ट हाउस के निकट जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक का गला काटा गया है। पुलिस को शव के पास एक फोन बरामद हुआ है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा औऱ मामले की जांच कर रही है।
जानकारी मिली है कि सुनील की पत्नी अपने बच्चों के साथ विकासनगर में किराये के कमरे में रहती है । मृतक के उसके माता-पिता गांव में रहते हैं।