पुलिस अपराध
उत्तराखंड: छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद में कर दिया मर्डर, फैली सनसनी
देहरादून: राजधानी देहरादून में हत्या से सनसनी फैल गई। यहां छोटे से विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की हत्या कर दी। वहीं आरोपी को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला सहसपुर का है जहां पानी भरने के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी गफ़्फ़ुर ने फावड़े से आनंद नाम के व्यक्ति पर हमला किया। गंभीर हालत में आनंद को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां अस्पताल में आनंद की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी गफ़्फ़ुर को गिरफ़्तार कर लिया है। वहीं मृतक के परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर सहसपुर थाने में हंगामा किया। पुलिस ने बमुश्किल परिजनों को शांत कराया।