उत्तराखंड: छात्रा ने ‘अंकल’ बोला तो दुकानदार ने पीट- पीटकर कर दिया अधमरा

सितारगंज: उत्तराखंड से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। यहां एक दुकानदार ने एक BSC की छात्रा को बुरी तरह पीट डाला क्योंकि उसने दुकानदार को अंकल बोल दिया। दुकानदार ने छात्रा को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसे ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है।
ये मामला उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज का है। बीएससी में पढ़ रही 18 वर्षीय की छात्रा निशा पुत्री मकसूद अहमद 19 दिसंबर को शहर के खटीमा रोड स्थित एक दुकान से बैडमिंटन खरीदकर लायी थी। बैडमिंटन में कुछ शिकायत होने पर निशा मंगलवार 22 दिसंबर को उसे बदलने के लिये दुकानदार के पास पहुंची। उसने दुकानदार से कहा कि अंकल बैडमिंटन ठीक नहीं है। आरोप है कि दुकानदार अपने लिए अंकल शब्द सुनकर भड़क उठा। वह छात्रा से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो दुकानदार ने उसका सिर काउंटर पर जोर से दे मारा। उसे जमीन पर गिराकर लात-घूसे बरसाने लगा।
इसके बाद छात्रा बेसुध हो गई। परिजन उसे गंभीरावस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों को घायल छात्रा को उपचार के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने पर आक्सीजन भी लगानी पड़ी। हमले के बाद घायल छात्रा डरी-सहमी है। मामला सामने आने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी है। दुकानदार की पिटाई से छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है। छात्रा के साथ मारपीट का पता चलते ही सरकारी अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लग गया।