पर्यटन- तीर्थाटन
उत्तराखंड में कोरोना का कहर आज आए 787 मामले, एक्टिव केसों की संख्या 5042

उत्तराखंड में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 787 नए मामले सामने आए हैं. जबकि प्रदेश में आज 3 लोगों की मौत हुई है इसके अलावा प्रदेश में आज 265 मरीज कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 105498 पहुंच चुका है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 5042 पहुंच चुकी है. प्रदेश भर से आज 36325 कोरोना सैम्पल भेजे गए थे.
जिलेवार कोरोना के आंकड़ों के अनुसार
- अल्मोड़ा में आज 16
बागेश्वर में 6
चमोली में 10
चंपावत में 1
देहरादून में 239
हरिद्वार में 277
नैनीताल में 132
पौड़ी गढ़वाल में 8
पिथौरागढ़ में 6
रुद्रप्रयाग में 12
टिहरी गढ़वाल में 39
उधम सिंह नगर में 34
उत्तरकाशी में 7