पर्यटन- तीर्थाटन
उत्तराखंड में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 1233 नए मामले, 6200 एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1233 नए मामले सामने आए हैं. जबकि प्रदेश में आज 3 लोगों की मौत हुई है इसके अलावा प्रदेश में आज 317 मरीज कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 107479 पहुंच चुका है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 6241 पहुंच चुकी है. प्रदेश भर से आज 28990 कोरोना सैम्पल भेजे गए थे. जबकि प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट गिरकर 90.85 प्रतिशत पहुँच गया है.
जिलेवार कोरोना के आंकड़ों के अनुसार
- अल्मोड़ा में आज 14
बागेश्वर में 4
चमोली में 16
चंपावत में 4
देहरादून में 589
हरिद्वार में 254
नैनीताल में 129
पौड़ी गढ़वाल में 50
पिथौरागढ़ में 6
रुद्रप्रयाग में 16
टिहरी गढ़वाल में 58
उधम सिंह नगर में 90
उत्तरकाशी में 3