मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन आज, पूजा अर्चना के साथ दिन की शुरुआत, पढ़ें पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को अपने जन्मदिवस की शुरुआत देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ हमारे आराध्य देव हैं, आज भगवान की शरण में आया हूं. भगवान भोलेनाथ से कामना करता हूं कि प्रदेश नई ऊंचाइयों को छुए. मुख्यमंत्री टपकेश्वर से लौटने के बाद आवास में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड द्वारा जनसेवा के लिए प्रदान की जा रही 13 ऐंबुलेंस का फ्लेग ऑफ़ करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री 9 बजे राजपुर रोड़ स्थित एनआइवीएच और फिर तिलक रोड स्थित बाल विनीता आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आश्रम में मुख्यमंत्री अनाथ एवम् निर्धन बच्चों के साथ समय बितायेंगे. मुख्यमंत्री श्री धामी इसके बाद सुबह 10:20 बजे देहरादून दौरे पर पहुँच रहे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के स्वागत हेतु जॉलीग्रांट एयरपोर्ट जाएँगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3 बजे बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी की मौजूदगी में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री श्री धामी शाम 5 बजे सीएम आवास में स्थित जनता दर्शन हॉल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम और फिर शाम 6:45 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित टोली बैठक में प्रतिभाग करेंगे.