हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक पुलिस की गिरफ्त में…
हल्द्वानी: हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक को हिंसा के 16 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नैनीताल पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बता दें कि अब्दुल मलिक आठ फरवरी को हल्द्वानी में हुए दंगों के बाद से फरार चल रहा था। तब से लेकर आज तक पुलिस उसकी कई शहरों और राज्यों में तलाश कर रही थी।
आपको बता दें कि पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मलिक इतने दिनों से दिल्ली में ही छिप कर बैठा था। जबकि इस बीच उसके विदेश भाग जाने की खबरे तक सामने आ रही थी। जिसे देखते हुए उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर पर भी अब्दुल मलिक के पोस्टर चस्पा किए गए थे।
हल्द्वानी हिंसा के एक दिन पहले ही मलिक का फोन स्विच ऑफ हो गया था। जिस कारण उस तक पहुंचने में पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि हिंसा के एक दिन पहले अब्दुल मलिक ने नया फोन और नया सिम खरीदा। जिसको वो अब तक इस्तेमाल कर पुलिस से बच रहा था।